सोमवार, 1 सितंबर 2025

नोएडा: सेक्टर-39 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी समीर गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा: सेक्टर-39 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी समीर गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा// थाना सेक्टर-39 पुलिस और एक बदमाश के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन निवासी बुलंदशहर, हाल निवासी खड्डा कॉलोनी, जेतपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। समीर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


ऐसे हुई मुठभेड़

पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त 2025 को सेक्टर-44 के गेट नंबर-1 के पास पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अमेठी गोलचक्कर की ओर से एक संदिग्ध बाइक सवार तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक लेकर फुटपाथ के रास्ते सेक्टर-96 अंडरपास की ओर भागने लगा।


भागने के दौरान बाइक फिसलकर गिर गई और आरोपी जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।


बड़ी बरामदगी

पकड़े गए समीर के कब्जे से पुलिस ने:

  • एक चोरी की मोटरसाइकिल
  • एक अवैध तमंचा .315 बोर, 2 खोखा कारतूस
  • थाना सेक्टर-20 में दर्ज हत्या के केस से संबंधित सैमसंग गैलेक्सी S24 मोबाइल बरामद किया है।


आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक समीर पर कई मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मुकदमा संख्या 809/24, धारा 305(5) 331 BNS, थाना पल्ला, फरीदाबाद (हरियाणा)
  2. मुकदमा संख्या 05/24, धारा 379/34/411 IPC, थाना पल्ला, फरीदाबाद (हरियाणा)
  3. मुकदमा संख्या 340/25, धारा 317(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-39, नोएडा
  4. मुकदमा संख्या 66/25, धारा 304/317(2) BNS, थाना सेक्टर-20, नोएडा


आधिकारिक बयान

मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि घायल बदमाश समीर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।।