गुरुवार, 18 सितंबर 2025

डीएम मेधा रूपम ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का किया निरीक्षण!!

शेयर करें:


डीएम मेधा रूपम ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का किया निरीक्षण!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 18 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और वीवीआईपी मूवमेंट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।


डीएम ने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, हेल्प डेस्क और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।


निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह तथा इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।