यूपीआईटीएस 2025: विदेशी खरीदारों और इंडस्ट्री–अकादमिक साझेदारी पर फोकस!!
ग्रेटर नोएडा, 04 सितम्बर 2025।
दो टूक:: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितम्बर तक भव्य स्तर पर आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार आयोजन का मुख्य फोकस विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने और उद्योग–अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने पर रहेगा। साथ ही, यूपी की शिल्पकला, संस्कृति और खानपान को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
डीएम ने जानकारी दी कि इस बार आगंतुकों और प्रतिभागियों की सुविधा के लिए यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जो रीयल-टाइम अपडेट और नेविगेशन की सुविधा देगा। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित होगा, जिससे आयोजन की निरंतर निगरानी और त्वरित समस्या समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस संस्करण में बैटल ऑफ बैंड्स, एआई और रोबोटिक्स प्रतियोगिता, बिज़नेस आइडिया कॉन्टेस्ट समेत कई इंटरैक्टिव कार्यक्रम शामिल होंगे। डीएम ने मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स से आयोजन को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने की अपील की।
आईईएमएल चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस अब एक वैश्विक मंच बन चुका है, जो व्यापार, परंपरा और तकनीक को जोड़ता है। वहीं सीईओ सुदीप सरकार ने भरोसा दिलाया कि प्रदर्शकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ और सुगम अनुभव प्रदान किया जाएगा।।