फेस-2 पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले 2 आरोपी दबोचे, ₹51,500 बरामद!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल बेचने से मिली रकम ₹51,500 बरामद हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
02 सितंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से पुलिस ने अजय कुमार और ध्रुव सिंह को सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा। दोनों आरोपी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करते थे और सफाई के दौरान मोबाइल चोरी करके कचरे के साथ बाहर निकालते थे। बाहर उनका साथी अवनीश मोबाइल उठाकर बेच देता था। अवनीश अभी फरार है।
बरामदगी
- अजय कुमार से ₹26,000
- ध्रुव सिंह से ₹25,500
- कुल बरामद रकम: ₹51,500
गिरफ्तार आरोपी
- अजय कुमार (21 वर्ष), अलीगढ़ निवासी, शिक्षा- 10वीं पास
- ध्रुव सिंह (25 वर्ष), मैनपुरी निवासी, शिक्षा- 12वीं पास
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी अवनीश की तलाश जारी है।।