सोमवार, 29 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी 14 एवेन्यू में 21वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, इलाके में सनसनी!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी 14 एवेन्यू में 21वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, इलाके में सनसनी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसाइटी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ टावर ‘ओ’ में रहने वाले लगभग 27 वर्षीय युवक ने 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान एक डॉक्टर के रूप में हुई है। घटना करीब दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है। युवक के अचानक इस कदम से सोसाइटी और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।


सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अभी आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत माना जा रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों और सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सभी एंगल से मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।