शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़,हुए घायल, मुकदमा दर्ज।||Sultanpur:Cow smugglers encounter with police, injured, case registered.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़,हुए घायल, मुकदमा दर्ज।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद की पुलिस टीम ने बीती  रात्रि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर मुड़िला बाजार से थाना कादीपुर की तरफ जा रहे हैं । इस सूचना पर  थानाध्यक्ष कादीपुर श्याम सुंदर व SOG टीम द्वारा घेराबन्दी की  गयी । घेराबन्दी करने पर इन लोगों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया । पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की । जवाबी कार्यवाही में 02 पशु तस्करो के पैर में गोली लगी है और 01 को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।* 
*उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर की बाइट-*