सोमवार, 18 अगस्त 2025

मऊ :बेकाबू ऑटो चालक ने रेलवे फाटक तोड़ा,आरपीएफ किया गिरफ्तार।।||Mau: Uncontrolled auto driver broke the railway gate, RPF arrested him.||

शेयर करें:
मऊ :
बेकाबू ऑटो चालक ने रेलवे फाटक तोड़ा,आरपीएफ किया गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद में वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक 4 स्पेशल में सोमवार की सुबह लगभग दस बजे तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। इससे फाटक टूट गया। इसके बाद गेट मैन अशोक यादव ने चालक सहित गाड़ी को रोकर आरपीएफ को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर गाड़ी व चालक को कब्जे में ले लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार अहमद खान पुत्र मुस्तफा खान निवासी मानिकपुर कोतवाली घोसी ने इंदारा रेलवे मार्ग पर सोमवार को लगभग दस बजे बनी रेलवे क्रासिंग को ट्रेन नम्बर 15008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी आने की सूचना पर केबिन मैन ने गेट बंद कर रहा था कि इसी बीच इंदारा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने फाटक बंद होने से आटो को निकालने का प्रयास किया। जिस समय वह फाटक पर पहुंचा तो आटो से फाटक की टक्कर हो गई। 4 स्पेशल फाटक के बंद होने पर तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की लेकिन जाते जाते रेल फाटक बंद हो गया और आटो फाटक से टकरा गया। इसके चलते फाटक टूट गया। गेट मैन की सूचना पर आनन फानन में मौके पर रेलवे टेक्निकल विभाग के सुरेश राम सहित कर्मचारी पहुँच गए। दोनों तरफ लगी वाहनों को स्लाइडर जंजीर लगाकर पार कराया। रेलवे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद गेट बनाया गया। गेट मैन ने तुरन्त सूचना देकर आरपीएफ पुलिस को बुला लिया। मौके पर इंदारा आरपीएफ प्रभारी हृदयानन्द तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने यूपी 54बीटी 3158 आटो चालक सहित आटो को कब्जे में ले लिया। आटो पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट में कार्रवाई किया गया।