रविवार, 24 अगस्त 2025

मऊ : दो दिन से लापता चपरासी का स्कूल के पानी की टंकी में मिला शव।||Mau: The body of a peon missing for two days was found in the school's water tank.||

शेयर करें:
मऊ : 
दो दिन से लापता चपरासी का स्कूल के पानी की टंकी में मिला शव।।
दिब्यांग चपरासी दो दिन से था लापता।
दो टूक : मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल के सेकंड फ्लोर पर लगी पानी की टंकी में विद्यालय में तैनात एक 30 वर्षीय चपरासी की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 
विस्तार : 
सूत्रों के मुताबिक मृतक सतेंद्र शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र दामोदर शर्मा चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल में पिछले 6 महीने से चपरासी का काम करता था लेकिन उसका स्कूल के सेकेण्ड फ्लोर पर लगी पानी की टंकी में सड़ी गली लाश मिली। बताया जाता है कि मृतक पिछले दो दिन से लापता था और वह एक पैर से दिव्यांग था। हालाँकि मौके पर एएसपी और स्थानी पुलिस प्रशासन ने जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की पुलिस टीमे छानबीन कर रही है।।