गुरुवार, 21 अगस्त 2025

लखनऊ :गांजा तस्करी करने दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार,गांजा की खेप बरामद।||Lucknow:Two interstate smugglers arrested for smuggling ganja, consignment of ganja recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गांजा तस्करी करने दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार,गांजा की खेप बरामद।।
प०बंगाल से दिल्ली पहुंचाई जा रही थी 66.938 किलोग्राम अवैध गांजा की खेप।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी फ्लाई ओवर के पास से ट्राली बैग व पिट्टू बैग के सहारे गांजा ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली भारी मात्रा में अवैध गांजा की खेप तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बरामद अवैध गांजा के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
विस्तार :
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना परिचय अनिल कुमार पुत्र स्व रामबचन  ग्राम मुड्यापार थाना मिलेरियागंज जिला आजमगढ़ व दूसरे ने प्रदीप मोदक पुत्र हरचंद्र मोदक सादीअलैर कुठी थाना साहबगंज जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर अनिल कुमार के पास से एक मोबाइल फोन सहित आधार कार्ड व 1450 रुपये
दो ट्राली बैग से 15.260 किलोग्राम व 15.270 किलोग्राम तथा पिट्टू बैग से 5.320 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है और दूसरे तस्कर प्रदीप मोदक के पास से एक मोबाइल दो ट्राली बैग से 15.310 किलोग्राम व 15.210 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये है। वहीं पुलिस पूछताछ पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह लोग पश्चिम बंगाल के न्यू कूच बिहार स्टेशन से गाँजा प्राप्त करते हैं और उसको बैगों में भरकर बेचने के लिए दिल्ली ले जाते हैं। उन्हें इसके बदले में अच्छा खासा रूपये मिलता है। आज गुरुवार को ट्रेन में ज्यादा भीड़ थी और अन्य ट्रेन लेट थी जिसके कारण वह लोग बस से जाने का प्लान बना मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी फ्लाई ओवर के पास से ट्राली बैग व पिट्टू बैग में गांजा लेकर इन्तजार में खड़े थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ  को गांजा बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।