लखनऊ :
पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख नगदी समेत आभूषण किया बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के विभूतिखण्ड थाने मे दर्ज मामले मे पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सफेद धातु के आभूषण, नगदी 1,47,000/- रुपये, घरेलू उपयोग की कीमती वस्तु बरामद किया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र
विक्रान्तखण्ड निवासी शिवानी पुत्री अनूप सिंह ने दिनांक 12 अगस्त को स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोड़कर उनके घर से नगदी व कीमती वस्तुओं की चोरी कर ले गया। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज चोरी का खुलासा करने के लिए गठित टीमों द्वारा टेक्निकल व मैनुअल प्रयासों से दिनांक 17.08.2025 को घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
घटना में संलिप्त चौथे चोर की तलाश कर रही थी जिसके के क्रम में आज दिनांक 23.08.2025 को मुखबिर की सूचना आशीष कश्यप को वित्रमखंड सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पानी कि टंकी के पास थाना विभूतिखण्ड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कत्थई लाल रंग के पिट्टू बैग जिसमें से सफेद धातु के आभूषण, नगदी 1,47,000/- रुपये, घरेलू उपयोग की कीमती वस्तु बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में शातिर युवक ने बताया कि रक्षाबन्धन व उससे कुछ दिन पहले मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड में 02 जगह पर चोरियां की थी। मेरे साथी गिरफ्तार होकर जेल चले गये थे मैं छिप छिपाकर भागने के प्रयास में था कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अपने साथियों के साथ मिलकर बन्द मकानों/दुकानों पर नजर रखी जाती है। मौका देखकर ताला तोड़कर मकान से नगदी, जेवरात व कीमती वस्तुओं की चोरी कर लेते हैं चोरी की वस्तुओं को राहगीरों को बेच देते हैं, जिससे मिले पैसों का आपस में बांट कर अपना शौक व नशा पूरा करते हैं।