शनिवार, 9 अगस्त 2025

लखनऊ :दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नवयुग कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन।||Lucknow:Excellent performance of Navayug Kanya Mahavidyalaya cadets in the ten-day annual training camp.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नवयुग कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन।
दो टूक : लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नवयुग कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन किया। कालेज की प्राचार्या ने एनसीसी कैडेट्स की विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं I
विस्तार
लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैंप कमांडेंट कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व में तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा तथा सूबेदार मेजर किशोरी लाल की देख-रेख में 2 एम टी बटालियन एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, कैंट लखनऊ में 29 जुलाई 2025 से 07 अगस्त 2025 तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-222 का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेज ( आई.टी., अवध, खुनखुन जी, नारी शिक्षा निकेतन, श्री राम स्वरूप, शशिभूषण, पं. दीन दयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज समेत 20 कॉलेज) की 575 बालिका कैडेट्स ने प्रतिभाग किया I नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 54 कैडेट्स ने भी एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ( जिन्होंने शिविर के प्रशिक्षण अधिकारी का दायित्व निभाया ) के नेतृत्व में इस शिविर में प्रतिभागिता की I
शिविर के दौरान सैन्य प्रशिक्षण के अंतर्गत
ड्रिल, शस्त्र, मानचित्र, भूमि कौशल युद्ध कौशल, फील्ड सिगनल्स, अंबुश, पैट्रोलिंग का प्रशिक्षण दिया गया इसके अतिरिक्त एनसीसी के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तथा इन युवा कैडेट्स को अच्छा नागरिक बनाने के लिए नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, संचार कौशल, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, सम्मान संहिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण भी दिया गया  I सड़क सुरक्षा,अग्निशमन,कैंसर जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अतिथि विशेषज्ञों द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए I
लखनऊ मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा भी कैंप का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसमें महाविद्यालय की कैडेट्स भी सम्मिलित थी I निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के कैडेट्स के रहने के स्थान की सुव्यवस्था की अत्यंत सराहना की गई I
अंबुश अर्थात दुश्मन पर घात लगाकर आक्रमण करने की प्रक्रिया का भी अभ्यास एवं प्रदर्शन कराया गया जिसमें महाविद्यालय की 12 कैडेट्स सम्मिलित रहीं I
◆01 अगस्त 2025 को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया,  कैंट लखनऊ में आयोजित विशेष समारोह में मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के साथ कैडेट आस्था त्रिपाठी एवं लक्षिका किशोर ने जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सलिल सेठ समेत अन्य सैन्य अधिकारियों एवं उपस्थित जवानों को उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ रक्षा सूत्र बांधे I
शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की तथा पुरस्कृत हुईं I
दस दिवसीय शिविर में समस्त गतिविधियों में अनुशासन एवं सर्वश्रेष्ठ/उत्कृष्ट/प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय की अल्फा कंपनी को शील्ड प्रदान की गई I
■ पुरस्कृत कैडेट्स-
👉 लाइन एरिया में प्रथम2
👉 कैडेट गरिमा तिवारी -जजिंग डिस्टेंस फील्ड सिगनल्स में प्रथम
👉 गार्ड ऑफ ऑनर के लिए अंडर ऑफिसर दीप्ति, श्रेया यादव, तान्या साहू तथा प्रिया सिंह कुशवाहा
👉 अंडर ऑफिसर बुशरा हामिद मैप रीडिंग द्वितीय एवं कंपनी सीनियर
👉 कैडेट आस्था त्रिपाठी तत्क्षण वाक् प्रतियोगिता में द्वितीय
👉 कैडेट साक्षी त्रिवेदी एकल गान में द्वितीय
👉 समूह गान में द्वितीय
👉 अंबुश का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु कैडेट प्रज्ञा शुक्ला, वैष्णवी श्रीवास्तव, पूर्णिमा गुप्ता, अर्पिता शर्मा, इशिता दुबे, निष्ठा रस्तोगी, अपूर्वा पाठक, कशिश गौतम, छवि पाण्डेय, भूमिका पुनेठा, शिवानी सोनी तथा प्रियांशी सोनी
◆  महाविद्यालय की एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी को शिविर के संचालन एवं ट्रेनिंग में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
दस दिवसीय शिविर का समापन कैंप कमांडेंट कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक के समापन संबोधन, पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ I इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गंगोत्री पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल कविता रामदेवपुत्र तथा अन्य उपस्थित रहे I
प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स की विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं I