लखनऊ :
तीन गांजा तस्कर चार किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना नगराम पुलिस टीम ने बुधवार को तीन तस्करो को गिरफ्तार उनके पास चार किलो अवैध गांजा बरामद किया। तीनो तस्कर काफी समय से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में सलिप्त थे।पुलिस ने तीनो तस्करो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनो तस्करो को जेल भेज दिया गया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाये जाने के लिये बुद्ववार को थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने एसएसआई मो०नाजिम खान, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, चन्द्र बहादुर यादव, संजय सिंह समेत पुलिस टीम के साथ भवानीखेड़ा गांव के पास से तीन तस्करो मनीष यादव निवासी गौरी बाजार थाना सरोजनीनगर व देव रावत उर्फ देवेश रावत उर्फ चोचक निवासी काशीराम कालोनी सदरौना थाना पारा लखनऊ व जगदीप यादव निवासी भवानीखेड़ा थाना नगराम को 4 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। तस्करो ने पुछताछ में बताया वो बीते काफी समय से राह चलते लोगो समेत कालेजो के आस-पास पालिथिन की पुड़िया में गांजा बेचते थे। तीनो तस्करो के विरूद्व पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनो तस्करो को जेल भेज दिया गया। एसीपी ने बताया तस्कर देव रावत के विरूद्ध मानकनगर थाने में विभिन्न धाराओ में दस मुकदमें व मनीष के विरूद्व दो व जगदीप के विरूद्ध एक मुकदमा दर्ज है।