गोण्डा।
मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक से बाबागंज (श्रीनगर) की सड़क पूरी तरह से टूटकर तालाब मे तब्दील हो गई है। इसके गड्ढों मे आये दिन बाईक व साईकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। आम जनता की समस्या को देखते हुए कर्मडीह कला पंचायत के दर्जीजोत निवासी नेपाल दास वेदांती उर्फ़ पण्डित राम आगरे शुक्ल उर्फ़ ओबी बाबा ने अपने गाँव के आस पास इस खराब सड़क को निजी खर्च से गड्ढामुक्त करने का निर्णय लिया है। करीब 63 वर्षीय बाबा ने बताया की मुख्य मार्ग पर सदाशिव बाजार से 1 किलोमीटर पश्चिम अनेक जगह बड़े गड्ढे होने और अधिक जलभराव से आवागमन बाधित हो रहा है। बीते रक्षाबंधन मे कुछ माताये व बहने बाईक पर सवार होकर जाते वक्त इसमें गिरकर चोटिल हो चुकी है और उनके वस्त्र भी खराब हुए। साथ ही अक्सर यहाँ लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। सड़क पर बड़े गड्ढे होने व गंदे पानी के जमा होने से आए दिन खतरनाक स्थिति बनी रहती है। बाबा ने कहा की ऐसी दशा मे दर्जीजोत के आस पास सड़क को गड्ढ़ामुक्त करने का संकल्प लिया हु तथा कुछ ईंट आदि की व्यवस्था निजी तौर पर किया गया है। बाबा ने बताया की उन्होंने भट्ठे पर रकम भेज दिया है और एक ट्राली ईट गड्ढे मे डलवाई गई है, बाकी ईट और राबिस जल्द आना है। उन्होंने बताया की इस कार्य के लिए उनका बजट करीब एक लाख रूपये व्यय करने का है। बता दे की बाबा विगत कई दशक से कथा, भागवत व प्रवचन आदि करते है। उनके द्वारा सड़क को गड्ढामुक्त कराने के संकल्प की स्थानीय लोग सराहना कर रहे है।
गौरतलब है की करीब 20 किमी लंबी इस सड़क पर हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। बरसात के बाद यह सड़क पूरी तरह से तालाब मे तब्दील हो गई है। स्थानीय लोग करीब एक दशक से इस टूटी सड़क से परेशान हैं और जिम्मेदार अनजान बने है। तमाम छात्रों को प्रतिदिन इसी रास्ते से स्कूल आना जाना पड़ता है। लोग बाजार, अस्पताल व ब्लाक को इधर से आते जाते है इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी अफसर और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने की जहमत उठाना जरूरी नहीं समझते हैं। करीब एक लाख की आबादी के लिए यह सड़क किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है, लेकिन इस तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है। अबतक इस सड़क का टेंडर तीन बार निकल चुका लेकिन इसके निर्माण का कार्य नहीं आरम्भ हो पाया है, इस वजह क्षेत्रीय लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।