शनिवार, 16 अगस्त 2025

लखनऊ : डुप्लीकेट पेट्रोल व डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार।।||Lucknow : Five members of a gang supplying duplicate petrol and diesel arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डुप्लीकेट पेट्रोल व डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार।।
दो टूक : यूपी  एस०टी०एफ० ने पेट्रोल व डीजल में एथेनाल और साल्वेंट केमिकल मिलाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को किसान पथ लखनऊ से गिरफ्तार, भारी मात्रा में साल्वेंट,पेट्रोल एवं डीजल बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों को सैरपुर जनपद लखनऊ मे दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है।।
विस्तार
एसस०टी०एफ० अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के अनुसार उत्तर प्रदेश को पेट्रोल में एथेनाल / साल्वेंट केमिकल का मिश्रण कर अवैध रूप से मिलावटी पेट्रोल एवं डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके क्रम में अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि पेट्रोल/डीजल में अवैध रूप से एथेनाल, साल्वेंट केमिकल मिलाकर पेट्रोल/डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य लखनऊ किसानपथ सीतापुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर लोधामऊ गाँव के किनारे बाग में पेट्रोल/डीजल के टैंकरों से पेट्रोल चोरी करके उसमें साल्वेन्ट केमिकल मिलाकर मिलावटी पेट्रोल/डीजल की सप्लाई करते है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक के सहयोग से कंटेनर ड्रम को खोलकर चेक किया गया तो मिक्स साल्वेंट के साथ भिन्न तीक्ष्ण ज्वलनशील इंधन पाया गया। जिसके उपरान्त मौके पर आबकारी निरीक्षक द्वारा नमूना लेकर क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला भेजा गया, प्रयोगशाला रिपोर्ट में एथेनाल साल्वेंट की पुष्टि होने पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका संगठित गिरोह है जो पेट्रोल / डीजल में केमिकल (साल्वेन्ट) मिलाकर मिलावटी पेट्रोल/डीजल हरदी व धीरेन्द्र अवस्थी के माध्यम से लखनऊ व आस-पास के जनपदों में 75-80 रूपये की दर से उसकी सप्लाई करता है। अभियुक्त रिंकू ने बताया कि वह अपने साथियो के साथ काफी समय से मिलावटी पेट्रोल / डीजल की सप्लाई करता है। वह जुलाई-2024 में इसी काम के आरोप में थाना सैरपुर, लखनऊ से जेल गया था। दीनू उपरोक्त के माध्यम से 30 रूपये प्रति लीटर की दर से केमिकल (साल्वेन्ट) मंगाते है। जिसे कम्पनियों के टैंकरों से पेट्रोल/डीजल निकालने के बाद उसी टैंकरों में उतने ही मात्रा में केमिकल (साल्वेन्ट) मिला देते है, जिससे कि टैंकरों में लोड पेट्रोल/डीजल की मात्रा में अन्तर नहीं आता है। मिलावटी पेट्रोल/डीजल से चलने वाले वाहन समय से पूर्व ही खराब हो जाते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सैरपुर, लखनऊ में मु०अ०सं० 101/2025 धारा 305, (ग)/317(2)/318(4)/316(5)/61 (2) बीएनएस व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।