बुधवार, 20 अगस्त 2025

गोण्डा- यूरिया की किल्लत पर सपा नेता ने राज्यपाल से उठाई आवाज, एसडीएम तरबगंज को सपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करें:
गोण्डा- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में यूरिया उर्वरक की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विश्वामित्र सिंह को सौंपा है। मांगपत्र में सपा नेता मनोज चौबे ने विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में यूरिया की कमी से खरीफ की फसल को हो रही क्षति पर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि जनपद में यूरिया खाद का अकाल सा पड़ा है। विधानसभा क्षेत्र व तहसील तरबगंज में महीनों से यूरिया की समुचित उपलब्धता न होने से किसान एक एक बोरी खाद के लिए मारा मारा फिर रहा है। किसान साधन सहकारी समिति पर खाद आने की सूचना पर रात में ही लाइन लगा रहे हैं। जिन सहकारी संस्थाओं में चार पांच सौ बोरी यूरिया कभी कभार आती हैं तो वहां खाद के लिए मारामारी मच जाती है। हजारों किसानों को दिनभर लाइन में लगने के बाद भी निराश लौटना पडता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि तरबगंज विधानसभा का एक बड़ा भूभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है। यहां खरीफ में धान एवं गन्ना ही किसानों के जीविका की मुख्य फसल है। यूरिया खाद न मिलने से किसानों के धान गन्ना एवं मक्का की फसल नष्ट होने और उत्पादन घट जाने की आशंका बढ़ गई है।
ज्ञापन में सपा नेता ने राज्यपाल से तरबगंज विधानसभा क्षेत्र की उर्वरक समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया का आवंटन करने व उसके वितरण की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर रिंटू सिंह, प्रमोद चौबे, अंकित पांडे, रोहित चौबे, अंकुर तिवारी, अवध राज  तिवारी, रमेश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।