बुधवार, 20 अगस्त 2025

गोण्डा- किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों एवं अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- किसान दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार मे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जनपद के प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कृषि, सिंचाई, पशुपालन, विद्युत, राजस्व, खाद्य एवं रसद, बैंकिंग, उद्यान विभाग, नहर विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, सोलर पंप योजना आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराएं और नई कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को कहा कि कृषि कार्यों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं किसानों की शिकायतों का तत्काल समाधान करें।
बैठक में किसानों ने खाद, बीज, सिंचाई, फसल बीमा, पशुपालन संबंधी समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया और समाधान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें, योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं और जनपद के किसानों को आत्मनिर्भर व उन्नत बनाने में सहयोग करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसडीओ कृषि, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भास्कर, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।