गोण्डा- मेहनौन पावर हाउस से संचालित उपभोक्ताओ की बिजली आपूर्ति बैकल्पिक व्यवस्था के तहत शुक्रवार को दोपहर मे करीब पौने दो बजे बहाल की गई। करीब 32 घंटे बाद बिजली मिलने से लोग काफी खुश दिखे। अलग से लाइन जोड़कर यहाँ के 7000 उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई चालु की गई है।
अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि धानेपुर से 11 हजार वोल्ट की लाइन को जोड़कर यहाँ की सप्लाई बहाल कराई गई है और ख़राब ट्रांसफार्मर को बनवाया जा रहा है।
गौरतलब है की इटियाथोक विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन पावर हाउस में स्थापित 10 एमवीए के मुख्य ट्रांसफार्मर मे गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे खराब मौसम के बीच भीषण आग लग गई और वह धु-धुकर जलने लगा। इस दौरान पावर हाउस में हड़कंप मच गया। यहां पर तैनात विद्युतकर्मियों ने आनन फ़ानन में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। फौरन उनके द्वारा आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस ट्रांसफार्मर के जलने के बाद यहाँ के सभी दोनो फीडर के करीब 7000 उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर को टीम द्वारा सही किया जा रहा है अगले 24 से 48 घंटे मे यह दुरुस्त हो सकता है।