शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगर: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स की समीक्षा बैठक संपन्न!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स की समीक्षा बैठक संपन्न!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 28 अगस्त 2025। विकास भवन सभागार में आयोजित DLRC एवं विशेष वित्तीय समावेशन DCC बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


सीडीओ ने बैंकों को सीसीएल के 218 लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और घटे हुए CD Ratio (60.74% से गिरकर 57.92%) को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं में अधिक ऋण वितरण पर जोर दिया।


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर विशेष चर्चा हुई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 1900 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 357 ऋण ही वितरित हुए हैं। आगामी 25 से 29 सितंबर तक जिले में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपो में इस योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। एक्सपो में 3500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है और 26 सितंबर को प्रदेश के वित्त मंत्री ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।


बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक 82 में से 74 ग्राम पंचायतों में वित्तीय संतृप्ति कैंप लगाए जा चुके हैं, जिनमें 358 पीएमजेडीवाई खाते, 383 पीएमजेजेवाई, 1034 पीएमएफबीवाई, 286 एपीवाई खाते खोले गए। साथ ही 1841 खातों की री-केवाईसी व 154 नामांकन पूरे किए गए।


जून तिमाही में मुद्रा योजना के तहत 12,959 खातों में 185.01 करोड़ रुपये, प्राथमिकता क्षेत्र में 20,057 करोड़, कृषि ऋण में 1,086 करोड़ और MSME में 18,817 करोड़ रुपये का वितरण किया गया, जो तय लक्ष्य से अधिक रहा।


बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं— पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और पीएमजेडीवाई की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।।