शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

नोएडा: इकोटेक प्रथम पुलिस ने मारपीट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और गाड़ियां बरामद!!

शेयर करें:


नोएडा: इकोटेक प्रथम पुलिस ने मारपीट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और गाड़ियां बरामद!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने ग्राम अमरपुर में मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक दो नाली बंदूक 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस, तीन डंडे, पांच मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है।


घटना 27 अगस्त को सामने आई थी, जब ग्राम अमरपुर में सरकारी ट्यूबवेल पर बिजली सप्लाई को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि दादूपुर निवासी बर्फ फैक्ट्री मालिक सुनील और उसके साथियों ने गांव के बिरजू के विरोध करने पर मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर थाना इकोटेक प्रथम में मुकदमा दर्ज किया गया था।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश, सुनील, सचिन और धर्मेंद्र (सभी निवासी दादूपुर) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सुनील पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


बरामद सामान में हथियारों के साथ 5 बाइक (स्प्लेंडर, बुलेट, प्लेटिना आदि), एक स्कूटी और एक स्कॉर्पियो शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।।