नोएडा: लूट की योजना बनाते 4 मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, अवैध तमंचा-चाकू बरामद!!
दो टूक:: नोएडा!!28 अगस्त 2025। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए छोटा डी पार्क के पास से 4 मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक चाकू और एक डंडा बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश (21), करण (23), आशीष (21) और पंकज (20) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पार्क में बैठकर राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे और अंधेरा व सुनसान सड़क का इंतजार कर रहे थे। बरामद मोबाइल फोन सेक्टर-22 में एचपी गैस एजेंसी के सामने एक रिक्शा चालक से छीना गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मु.अ.सं. 311/2025 धारा 313, 317(5) बीएनएस व 4/9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।