गौतमबुद्धनगर: दादरी में आपदा जोखिम न्यूनीकरण व जलवायु परिवर्तन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर!! 28 अगस्त 2025।
जिला ग्राम्य विकास संस्थान दादरी में ग्राम्य पंचायत विकास योजना के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु परिवर्तन-जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन एनडीआरएफ गाजियाबाद के निरीक्षक विनोद कुमार व टीम ने आपदा प्रबंधन और सीपीआर का प्रायोगिक प्रदर्शन कराया। अग्निशमन विभाग के उपनिरीक्षक सुनील त्यागी ने आग से बचाव व रोकथाम पर जानकारी दी, जबकि विशेषज्ञ विजय पाल सिंह ने आपदा की परिभाषा व रणनीतियों पर चर्चा की।
कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन और आपदाओं से संबंधित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नीतियों (NAPCC, SAPCC, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना) से अवगत कराया।
यह प्रशिक्षण 30 अगस्त 2025 तक चलेगा।।