किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेयू (लोक शक्ति) ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 28 अगस्त 2025
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) जिला गौतमबुद्धनगर की पंचायत आज जिला अधिकारी कार्यालय पर आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर किसानों की समस्याओं को प्रशासन द्वारा अनसुना किए जाने के विरोध में यह पंचायत बुलाई गई।
जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान, ठाकुर हरद्वारी सिंह, प्रमोद शर्मा, सुनील भाटी, विजयपाल प्रधान, ठाकुर अमित गौड़, महेश तंवर, आनंद भाटी, अरविंद भाटी, जीता ठाकुर, प्रदीप भाटी, नरेश भाटी, संतवीर सिंह, लोकेश भाटी, नरेंद्र भाटी, अंगद राजपूत, विजयपाल भाटी, कविन्द्र तंवर, हरेन्द्र बैसोया, हरि अवाना और मनोज शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती, तब तक इस तरह की पंचायतें लगातार आयोजित होती रहेंगी ।।