सोमवार, 25 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरथाना कासना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सिरसा टोल चौराहा से दबोचा।।

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

थाना कासना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सिरसा टोल चौराहा से दबोचा।।

देव गृर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर !! थाना कासना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह सफलता मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर हासिल की।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र सत्यवीर, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना, गौतमबुद्धनगर है। उसे आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को सिरसा टोल चौराहा के पास से पकड़ा गया।

दरअसल, 22 अगस्त 2025 को थाना कासना में वादी की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त रोहित नामजद था और तभी से फरार चल रहा था।

पंजीकृत अभियोग का विवरण:

  • मु0अ0सं0- 194/2025
  • धारा – 103(1)/115(2)/61(2) बीएनएस
  • थाना – कासना, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने पुष्टि की है कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।।