अम्बेडकरनगर :
यूरिया खाद पाकार किसानों के खिले चेहरे,हंगामे के बाद शुरु हुआ वितरण।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के भीटी कस्बा स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति(बी पैक्स) पर सुबह से ही यूरिया खाद के लिए किसानों की भीड़ हुई जमा हो गई थी। किसानों में खाद पाने के लिए होड़ मची हुई थी,परंतु समिति के प्रबंधन की कुशल व चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के चलते कतारबद्ध लाइन लगाकर सभी किसानों को कुशलता पूर्वक खाद का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा था।उक्त समिति के अध्यक्ष अरविंद दुबे स्वयं समिति पर मौजूद रहकर बरसते पानी में एक-एक करके किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया खाद उपलब्ध कराई। समिति के सचिव नीरज त्रिपाठी ने बताया कि हर किसान को खाद उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है जिसके क्रम में समिति पर सभी को लाइन में लगाकर खाद का वितरण सुबह से किया जा रहा है।किसानों से बात करने पर पता चला कि सभी को नंबर के अनुसार खाद मिल रही है किसी को कोई दिक्कत नहीं है।सचिव नीरज त्रिपाठी ने बताया कि हमारे यहां सभी किसानों की स्थिति एक समान है बारी आने पर सभी को क्रमवार यूरिया खाद उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जा रहा है कहीं से कोई दिक्कत या समस्या नहीं है।सचिव नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जितने लोग मौजूद हैं उससे ज्यादा खाद का भंडार हमारे गोदाम में है अभी कुछ देर में सभी को खाद वितरित कर दी जाएगी।वहीं किसान प्रदीप दुबे,प्रमोद सिंह,विपिन सिंह,प्रदीप सिंह,हनुमान तिवारी भीम सिंह आदि किसानों ने बताया कि समिति की व्यवस्था बहुत ही बेहतर है सभी को यूरिया खाद मिल रहीहै।खाद्य वितरण कार्य में सचिव अरविंद दुबे हैप्पी तिवारी अशोक वर्मा गुड्डू शत्रुघ्न सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।