मंगलवार, 5 अगस्त 2025

आजमगढ़ :सेवानिवृत्त कला प्रवक्ता हरिहर लाल श्रीवास्तव के निधन पर हुई शोकसभा

शेयर करें:

 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर अंबारी के सेवानिवृत्त कला प्रवक्ता हरिहर लाल श्रीवास्तव के निधन पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । 

जनता इंटर कालेज अम्बारी से सेवानिवृत्त कला प्रवक्ता हरिहर लाल श्रीवास्तव का रविवार को इलाज के दौरान अम्बारी में निधन हो गया था। इसके पहले विद्यालय के सहायक अध्यापक भोलानाथ यादव, राजाराम यादव, रामदेव यादव का निधन हो चुका है। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा निवृत्त कला प्रवक्ता हरिहर लाल श्रीवास्तव बड़े ही मृदुभाषी शिक्षक थे । इसी क्रम में विद्यालय की परिचारक कुसुम भारती के पिता का रविवार को निधन हो गया।
 इस मौके पर प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, परशुराम यादव, आशुतोष विक्रम, प्रदीप कुमार यादव ,रामसकल यादव, अंगद सिंह, सुमित यादव, अभिषेक, डॉ उगेश, वीरेंद्र यादव आदि रहे।