मंगलवार, 5 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :पंचायत निर्वाचन में बी0एल0ओ0 की ड्यूटी का शिक्षकों ने किया विरोध।||Sultanpur:Teachers protested against the duty of BLO in Panchayat elections.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पंचायत निर्वाचन में बी0एल0ओ0 की ड्यूटी का शिक्षकों ने किया विरोध।
दो टूक : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय शिक्षकों की बी0एल0ओ0 ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है। आज तहसील कादीपुर में संगठन इकाई कादीपुर, दोस्तपुर ,अखण्ड नगर और करौदी कला के शिक्षकों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कादीपुर अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी शैक्षिक कार्य से विरत लगाने से बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होगी और विभागीय कार्य प्रभावित होंगे। अत: परिषदीय शिक्षकों की बी0एल0ओ0 में ड्यूटी नहीं लगाई जाए। 
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र,तहसील प्रभारी रविन्द्र यादव, अध्यक्ष कादीपुर अनिल यादव, अध्यक्ष करौदी कला अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष अखंड नगर विजय प्रताप यादव,मंत्री लालचंद, संतोष आर्य, संजय यादव, जगदंबा गुप्ता, विनोद कुमार, अरविंद कुमार,हरिराम, रूबी सिंह, किरण यादव, सुरेन्द्र यादव,महेंद्र यादव,विवेक यादव, अतुल सिंह, श्रीनाथ, सुरेश कुमार, सुरेश चंद्र पाल, विवेक यादव, गुरुदेव मौर्य,शेर बहादुर शुक्ल, केशरी नंदन दुबे, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, मनोज सिंह,बृजेश पासवान, जनार्दन , समरथ यादव, रजनीश यादव,अखिलेश कुमार ,गंगेश, दिनेश कुमार सभाजीत,मंशाराम , नवरत्न लाल इत्यादि सैंकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।