लखनऊ: अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, छह की मौत, कई घायल!!
दो टूक:: लखनऊ// राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हालांकि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में पटाखे और बारूद रखा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।
गुडंबा क्षेत्र में इस हादसे से हड़कंप मच गया है और पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से घेराबंदी कर दिया गया है।।