शनिवार, 16 अगस्त 2025

आजमगढ़ : शिक्षा की ज्योति में फहराया तिरंगा ,अनवार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

शेयर करें:

सीओ फूलपुर और थाना थानाध्यक्ष पवई को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
  ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक, आज़मगढ़ । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई । विद्यालय के चेयरमैन  अनवरुल हक़ के देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  
  इस अवसर पर सीओ फूलपुर श्री किरन पाल सिंह तथा एसओ पवई  प्रदीप मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्रों ने अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाला। वातावरण देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा, जब छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा दी। चेयरमैन  अनवरुल हक़ ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
  विद्यालय के प्राचार्य ने अपने भावपूर्ण संबोधन में विद्यालय के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “हम क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित करेंगे”, और आने वाली पीढ़ी को बौद्धिक व नैतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
  वहीं डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी, जुल्फेकार उर्फ गामा ,जफर उर्फ रुस्तम आदि लोगों ने अतिथियों को सम्मानित कर स्वागत किया । इस अवसर पर उप-प्राचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ पूर्ण उत्साह के साथ उपस्थित रहे।