सोमवार, 11 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :एमडी का सख्त निर्देश वर्षो से जमे संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण कर अवगत कराया जाए।||Ambedkar Nagar:MD's strict instruction is to transfer the contractual employees who have been stuck for years and inform them.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
एमडी का सख्त निर्देश वर्षो से जमे संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण कर अवगत कराया जाए।
। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर के बिजली विभाग की जिम्मेदार अधिकारी एमडी रिया केजरीवाल के सख्त निर्देश के बावजूद, लगभग 11 साल से संविदा निविदा कर्मचारी अजय शुक्ला की ड्यूटी कागज़ों पर जाफरगंज पावर हाउस में दर्ज है, लेकिन वे वास्तविक रूप से अकबरपुर कार्यालय में बाबू बनकर काम कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अजय शुक्ला सिर्फ अवर अभियंता के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान जाते हैं और कथित रूप से ‘मुनाफे का अच्छा सौदा’ करने में माहिर माने जाते हैं। चर्चा है कि अवर अभियंता के साथ उनकी यह साझेदारी लंबे समय से जारी है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सवाल यह है कि आखिर अफसरों की कौन-सी मजबूरी है कि 11 वर्षों से नियुक्ति स्थल से अलग स्थान पर इनसे काम लिया जा रहा है। क्या यह सिर्फ अधिशासी अभियंता अकबरपुर को ‘मालामाल’ करने का जरिया है?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या एमडी रिया केजरीवाल के आदेश अफसरों के लिए कोई मायने नहीं रखते, या फिर दफ्तर में बैठने वाले कुछ संविदा कर्मियों को विशेष संरक्षण प्राप्त है?