अम्बेडकर नगर :
पीस कमेटी की बैठक समपन्न,शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील।।
पर्वों का आनंद शांति में ही निहित है : एसडीएम।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।भीटी तहसील क्षेत्र के सर्किल भीटी स्थित थाना अहिरौली पर बारावफात तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह,क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी भीटी ने कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक हैं और पर्वों का आनंद शांति में ही निहित है,सभी लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये और कोई भी नया कार्य न करें ताकि प्रशासन एवं पुलिस और स्वयं को समस्या का सामना न करना पड़े।क्षेत्राधिकार भीटी ने अफवाहों से बचने और भाईचारा बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के आदेशों और निर्देशों का आप सभी लोग कड़ाई से पालन करें।उपस्थित सभी अधिकारियों ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि इस दौरान सभी को सजग रहना होगा।इस दौरान दोनों समुदाय से जुड़े गणमान्य व जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे। एसडीएम भीटी तथा सीओ भीटी ने सभी का धन्यवाद किया।