गुरुवार, 21 अगस्त 2025

लखनऊ :साइबर लुटेरे ने खाते से निकले 90 हजार रुपये रिपोर्ट दर्ज ।||Lucknow:Cyber ​​robbers withdrew Rs 90,000 from the account, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर लुटेरे ने खाते से निकले 90 हजार रुपये रिपोर्ट दर्ज ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक के खाते से जालसाजों ने आनलाइन 90 हजार रुपये पार कर दिया। पीडित ने साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना थाना इलाके स्थित भदरुख बंगला बाजार निवासी मोनू कुमार पुत्र कमलेश प्रजापति के अनुसार उसका बैंक खाता बैंक आफ बडौदा मे है। वहीं पीड़ित का कहना था कि बीते 7 अगस्त को साइबर हैकरों ने उनके उक्त खाते से अपने अलग अलग मोबाइल नम्बरों पर 90 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जिसकी जानकारी होने पर खाताधारक ने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में मोबाइल नम्बर के आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।