गुरुवार, 28 अगस्त 2025

गोण्डा- डीएम ने किया स्पष्ट, जिले में यूरिया खाद की नहीं है कोई कमी, खुदरा मूल्य ₹266.50 प्रति बोरी (45 किग्रा) है निर्धारित

शेयर करें:
गोण्डा 28 अगस्त- जनपद के कृषकों को आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जानकारी दी है कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी निजी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। किसान बंधु किसी भी अधिकृत विक्रेता के दुकान से खाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सहकारी समितियों के माध्यम से भी खाद का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं दोनों के माध्यम से खाद एक ही मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसानों को भ्रम की स्थिति न रहे। वर्तमान में यूरिया का अधिकतम खुदरा मूल्य ₹266.50 प्रति बोरी (45 किग्रा) निर्धारित है और यह मूल्य जनपद में सभी स्थानों पर लागू है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरक वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, जमाखोरी या ओवररेटिंग न हो। यदि किसी दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अधिकृत विक्रेताओं से ही निर्धारित दर पर खाद प्राप्त करें। यदि कहीं भी कोई अनियमितता प्रतीत हो तो संबंधित विकासखण्ड के कृषि विभाग या जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
जनपद प्रशासन किसानों की सुविधा और कृषि कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जनपद में पिछले दो दिन में 4285 मीट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हुई है। जो जनपद के सहकारी समितियों एवं समस्त विकासखण्डों के 539 निजी उर्वरक बिक्रेताओं से वितरण कराया जा रहा है।