गुरुवार, 28 अगस्त 2025

गोण्डा- विशेष अभियान के तहत 103 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त पुलिस द्वारा किये गए गिरफ्तार

शेयर करें:
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित व गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 27 अगस्त को विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा कुल 103 गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की थाना को0 नगर पुलिस ने 12, थाना को0 देहात पुलिस ने 5, थाना इटियाथोक पुलिस ने 2, थाना खरगूपुर पुलिस ने 9, थाना धानेपुर पुलिस ने 5, थाना छपिया पुलिस ने 5, थाना खोड़ारे पुलिस ने 5, थाना मोतीगंज पुलिस ने 2, थाना तरबगंज पुलिस ने 12, थाना नवाबगंज पुलिस ने 3, थाना वजीरगंज पुलिस ने 6, थाना  मनकापुर पुलिस ने 4,थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 10, थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने 9, थाना परसपुर पुलिस ने 8, थाना कटराबाजार पुलिस ने 5 व थाना कौड़िया पुलिस ने 1 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।