शनिवार, 12 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।||Sultanpur:Youth arrested with illegal marijuana, sent to jail.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार भोर करीब 2:30 बजे एक वारंटी अभियुक्त को 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के निर्देशानुसार की गई।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना गोसाईगंज मे तैनात
उपनिरीक्षक संजय प्रसाद यादव अपनी टीम के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र पखनपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी सुदनापुर की ओर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टॉर्च से रुकने का इशारा करने पर वह व्यक्ति घबरा गया और मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाज़ी में बाइक बंद हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्णा देव सिंह उर्फ केडी सिंह, पुत्र पाटेश्वरी सिंह, निवासी सुदनापुर, थाना गोसाईगंज बताया। जब पुलिस ने उसकी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल की जांच की, तो वाहन के हैंडल पर टंगे झोले में काली पन्नी में पैक 1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल मनीराम यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश यादव तथा कांस्टेबल राहुल चौधरी शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त एक वारंटी अपराधी है, जिसे अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया है