मंगलवार, 29 जुलाई 2025

लखनऊ :निजी स्कूलो के महंगी पढ़ाई के विरोध मे छात्र पंचायत का इको गार्डन मे धरने का चौथा दिन।।Lucknow:Fourth day of student council's protest in Eco Garden against the expensive education in private schools.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निजी स्कूलो के महंगी पढ़ाई के विरोध मे छात्र पंचायत का इको गार्डन मे धरने का चौथा दिन ।।
दो टूक : सूबे मे निजी स्कूलो की मनमानी व महंगी पढ़ाई के विरोध मे छात्र पंचायत का लखनऊ के इको गार्डन मे इन दिनों धरना जारी है। मंगलवार को कार्यक्रम का चौथा दिन रहा। बता दे की आम जनमानस को शिक्षा सुलभ कराने के लिए राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे के नेतृत्व में राजधानी के इको गार्डन में यह धरना चल रहा है। विदित हो की बीते गुरुवार को गोण्डा जिले से निकली छात्र कांवड़ यात्रा अब से चार दिन पूर्व लखनऊ पहुंची थी। वहां मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे और उनके आवास के पास प्रदर्शन कर रहे इन सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान शिवम पांडे ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप भी लगाया था। अब यह लोग इको गार्डेन मे धरने पर बैठे है। शिवम पांडे ने कहा कि निजी विद्यालयों में अभिभावको का हर साल फीस बढ़ोतरी, ड्रेस बदलने के साथ विभिन्न प्रकार के शुल्क व अत्यंत कीमती बुक्स को लेकर शोषण किया जा रहा है। इसी को लेकर हम लोगो ने विगत छह महीने से प्रदेश के जिलों में जाकर लोगों की पीड़ा जानी है। निजी स्कूलों की पाठ्यक्रम लागू किया जाने से सभी लोगों को राहत मिलेगी। कहा की हम सबकी मांग है की सरकार मानसून सत्र में फीस रेगुलेशन बिल लाने का काम करे, मांग न पूर्ण होने तक धरना जारी रहेगा।