लखनऊ :
ई-ऑटो सवार महिला की चेन और अंगूठी हुई चोरी।
◆बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी महिला।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाली महिला बीते सोमवार आलमबाग स्थित चंदर नगर बाजार खरीदारी करने गई। ई ऑटो से घर लौटते वक्त बीच रास्ते में महिला के गले में पहनी चेन और अंगूठी चोरी हो गई । घर पहुंची महिला को मामले को जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
आलमबाग क्षेत्र आनंद नगर में रहने वाली सीता शर्मा पत्नी रामचन्द्र शर्मा के की माने तो बीते सोमवार की देर शाम वह आलमबाग के चन्दर नगर बाजार खरीदारी करने गई हुई थी । खरीदारी कर ई ऑटो से अपने घर लौटते वक्त ई ऑटो रिक्शे में दो अन्य सवारियां बैठी हुई थी । ऑटो से उतर कर अपने घर पहुंची पीड़िता ने देखा तो उनके गले में पहनी सोने की चेन व अंगूठी गायब थी । पीड़िता ने ई ऑटो में बैठे दोनों युवकों पर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत स्थानीय आलमबाग थाने में दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज आधार पर शातिरों की पहचान में जुटी है ।