मंगलवार, 1 जुलाई 2025

आजमगढ़ : पूर्वी मुख्यमंत्री स्व०राम नरेश यादव जी की जिले में जगह2 मनायी गई जयंती।||Azamgarh : The birth anniversary of former Chief Minister Late Ram Naresh Yadav was celebrated at various places in the district.||

शेयर करें:
आजमगढ़
पूर्वी मुख्यमंत्री स्व०राम नरेश यादव जी की जिले में जगह2 मनायी गई जयंती।।
◆वक्ताओं ने पूर्व सीएम  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर किया चर्चा
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रामरनेश यादव की 97वीं जयंती मंगलवार को सादगी के साथ मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के पैतृक आवास फूलपुर तहसील के आंधीपुर मे आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर किया गया । हिंडाल्को के पूर्व विश्लेषक एवं स्व रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉ सुरेश यादव ने कहा स्वर्गीय रामनरेश यादव  प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। इमरजेंसी के दौरान वे मीसा और डीआईआर के अधीन जून 1975 से फरवरी 1977 तक आजमगढ़ जेल और केंद्रीय जेल नैनी, इलाहाबाद में बंद रहे। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। स्वर्गलोक राम नरेश यादव 77 के दशक में पूर्वांचल के गांधी कहे जाते थे। अपनी इसी ईमानदारी के चलते वह चौधरी चरण सिंह के करीबियों में एक थे। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 2011 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली। 
अध्यक्षता डॉ सुरेश यादव एवं संचालन पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने किया। इस अवसर पर सावित्री देबी ,बाबूराम यादव ,बंशदेव यादव ,बांकेलाल यादव , ,बृजेश यादव ,राजाराम ,राम अजोर राजभर,कन्हैया आदि लोग रहे ।


जनता इंटर कालेज अंबारी में भी लोगों बाबू जी को किया याद


 जनता इंटर कालेज अंबारी में जहां पर स्व रामनरेश यादव कई साल तक प्रबन्धक रहे, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान शिक्षकों एवं छात्रों ने पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर परशुराम यादव, प्रदीप यादव, अंगद सिंह यादव, मो कासिफ, डॉ उगेश रवि, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, अभिषेक, विजयबहादुर ,अरुण पांडेय आदि रहे।


 खुझिया बाजार में कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय रामनरेश यादव की जयंती


  मुबारकपुर के खुझिया बाजार में कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय रामनरेश यादव की जयंती मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव के चित्र पर धूप ,दीप एव माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।  कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव रामअवध यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए  कहाकि स्व राम नरेश यादव बाबू जी  सादगी और ईमानदारी के बल पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के राज्यपाल जैसा पद पर आसीन रहे ।  अध्यक्षता डॉ. अरशद खान एवं संचालन राम गणेश प्रजापति ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवानिवृत्ति नायक तहसीलदार संपत यादव, मगदीश यादव, मोहम्मद आमिर, रामप्यारे यादव, अमर बहादुर यादव, हरिओम उपाध्याय, आशुतोष सिन रजत, प्रमोद कुमार यादव, राम अवतार यादव, राजन सिंह, अवधेश यादव, हरिकेश, ओमकार प्रजापति, प्रहलाद मौर्य, अजीत यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, अमरजीत प्रजापति, अवधनाथ यादव, अमरजीत यादव, सीताराम, बाबूलाल गौड, अयोध्या यादव, अशोक सिंह, सतीश यादव, अशोक यादव, बैजनाथ प्रजापति, रामवृक्ष यादव आदि लोग मौजूद थे।