।। सिद्धेश्वर पांडेय।।
दो टूक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 61 तहसीलदादो की पदोन्नति करते हुए एसडीएम बनाया है । 30 जून को जारी 61 तहसीलदारों की पदोन्नति लिस्ट में आजमगढ़ में तहसीलदार पद पर कार्यरत कमल कुमार सिंह को भी एसडीएम पद की पदोन्नति मिली है ।
कमल कुमार सिंह इस समय आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज तहसील के तहसीलदार पद पर कार्यरत है । आजमगढ़ जिले में कमल कुमार सिंह निजामाबाद ,फूलपुर तहसील में तहसीलदार पद पर कार्यरत रहे हैं ।