अम्बेडकर नगर :
करेंट की चपेट मे आने से युवक मौत,
परिवार में पसरा मातम।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी जैमालपुर गांव निवासी मुख्तार पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अली हसन उम्र लगभग 42 वर्ष जिसकी सोमवार की रात बिजली की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार मुख्तार रात में घर पर ही था कि अचानक उतरे हुए करंट की चपेट में आ जाने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम सा छा गया पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमडा जन सैलाब वही पत्नी तथा दोनों पुत्र मोहम्मद अयान उम्र 12 वर्ष तथा मोहम्मद अमन उम्र 14 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है घटना से वहां पहुंचे हुए सभी लोगों की आंखें नम हो गई क्योंकि मुख्तार के परिवार में पत्नी के सिवा बच्चों को देखने वाला कोई नहीं रह गया है।