अम्बेडकर नगर :
मुहर्रम का त्योहार शांति और सद्भाव के बीच, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिले में मुहर्रम का पर्व पूरी आस्था और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग परंपरागत ढंग से ताजिये सजाकर जुलूस निकाल रहे हैं। शनिवार रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1272 स्थानों पर ताजिये रखे गए, जबकि 130 स्थानों से जुलूस निकाले जा रहे हैं।प्रशासन ने इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है ताकि हर क्षेत्र पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहे। जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के जरिए भी ऊंचाई से भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।एसपी केशव कुमार ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर पीएसी के जवानों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों की भी तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन क्विक रिएक्शन टीमें (क्यूआरटी) गठित की गई हैं। ये टीमें मौके पर तुरंत पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगी।भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए जुलूस मार्गों की पतली गलियों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौ से दस फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों पर रोक लगाई गई है।जिले भर में मुस्लिम समाज के लोग पारंपरिक जुलूस निकालते हुए या हुसैन के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। जगह-जगह ताजियों के स्वागत के लिए पानी, शरबत और जलपान की व्यवस्था की गई है। मोहल्लों में युवाओं की टोली व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग कर रही है।प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।मुहर्रम को लेकर स्थानीय लोगों में आपसी भाईचारे का माहौल देखने को मिल रहा है। विभिन्न समुदायों के लोग जुलूस में मदद कर रहे हैं। शांति समिति के सदस्य भी जगह-जगह तैनात हैं और लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।जिले के आला अधिकारियों का दावा है कि पूरी सतर्कता और लोगों के सहयोग से मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा और किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।