रविवार, 6 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :साइबर पुलिस टीम की तत्परता से ठगी के शिकार के पैसे वापस।।||Ambedkar Nagar:Due to the promptness of the cyber police team, the money of the fraud victim was returned.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
साइबर पुलिस टीम की तत्परता से ठगी के शिकार के पैसे वापस।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद अंबेडकर नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित के 37,728 रुपए वादी के खाते मे वापस कराए गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम पुलिस अम्बेडकरनगर द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व साइबर अपराधों में की जा रही त्वरित कार्यवाही के क्रम में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र जगरु गुप्ता ग्राम कृष्पोणा नगर कालोनी दोस्तपुर रोड थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर  द्वारा  NCRP PORTAL शिकायत संख्या 331052400063552 दर्ज कराई गई थी जिसमे वादी द्वारा रिश्तेदार बनकर फ्राड के बारे मे अवगत कराया गया।
         उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड की 37,728/- रुपये की धनराशि वापस कराई गयी । 
इस सफलता के लिए शिकायतकर्ता एवं उसके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया,प्रसन्नता जाहिर की तथा पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार ने साइबर पुलिस टीम की सराहना किया