बुधवार, 25 जून 2025

लखनऊ : लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।||LucknowTwo clever thieves who stole a goat from a luxury car were arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
◆दिन मे घूमकर रेकी,रात मे बकरी चोरी करने का करते है काम।
 दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने कार से बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरो को मुखबिर कार सूचना पर गिरफ्तार उनके
कब्जे से कुल 7230/- रूपये नगद (चोरी की बकरियों की विक्रय के) व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोरो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार : पुलिस के मुताबिक दिनांक 24.06.25 को विकास कुमार पुत्र लल्लू व रामफेर पुत्र स्वः 0 ईश्वरदीन निवासीगण ग्राम-ललूमर मजरा सुलसामऊ थाना मोहनलालगंज लखनऊ ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर से चार बकरिया चोरी हो गयी है तथा ग्राम डबेरिया भरसंवा थाना मोहनलालगंज से भी बकरी चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर एफआईआर दर्ज कर, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व हाइवे पर लगे कैमरों को देखा गया। जिसके माध्यम से पाया गया कि एक कार से आये चोरों द्वारा दोनो जगहों पर बकरी चोरी की घटना कारित की गयी है। छानबीन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को चोरी करने वाले कार सवार दो युवकों को सैय्यद बाबा मोड़ थाना मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की गई बकरियों को बेचने से प्राप्त रूपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया।। अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस पूछताछ मे दोनो ने बताया दो दिन पहले ललूमर गाँव सिसेड़ी से घर के बाहर व डेबरिया भरसंवा गांव से बकरिया चोरी किए थे जिसे ले जाकर हम लोगों ने हैदरगढ बाराबंकी के बाजार में कुल 17000/- रूपये में बेच दिये थे और मिले पैसे को आपस में बराबर बराबर बाँट लिए थे।
पकड़े गये व्यक्तियों के पास बरामद वाहन के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम शारिक अब्बास पुत्र ताजदार हुसैन नि० ग्रा० गढी मन्सारा थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी ।
2. सूरज भोला पुत्र जयशंकर नि० ग्राम रतौली खटोला थाना बंथरा जनपद लखनऊ का रहने वाला बताया है।
सुनियोजित तरके से करते है बकरी चोरी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक एक नियोजित गिरोह के रूप में कार्य करते है तथा लक्जरी कार का उपयोग करते हुए रात्रि के समय विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया जाता है। अभियुक्तगण दिन के समय संबंधित गाँवों में जाकर गुप्त रूप से निरीक्षण करते हैं और यह चिन्हित करते हैं कि किस-किस स्थान पर बकरियाँ घरों के बाहर या सड़कों के किनारे बंधी हुई हैं। इसके पश्चात अभियुक्तगण रात्रि में पूर्व नियोजित योजना के तहत चिन्हित स्थानों से बकरियाँ चोरी कर लेते हैं तथा उन्हें अगले दिन स्थानीय पशु बाजारों अथवा अन्य संभावित खरीदारों को बेच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा यह अपराध में निरंतर किया जाना स्वीकार किया गया है। अन्य थाना क्षेत्र में की गयी चोरियों के सम्बन्ध में पता किया जा रहा है।