शुक्रवार, 27 जून 2025

लखनऊ :कैंसर से ग्रस्त मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या।||Lucknow:Cancer patient commits suicide by jumping from the sixth floor.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैंसर से ग्रस्त मरीज ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या।
◆बिमारी से परेशान होकर मरीज ने उठाया कदम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में  शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आयी है बिमारी से परेशान एक मरीज ने अस्पताल की ओटी ब्लॉक के छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना से आस्पताल परिसर मे हड़कम्प मचा गया। सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
◆बांदा निवासी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित दादू राम (45) ने शुक्रवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के ओटी कॉम्प्लेक्स से कूदकर जान दे दी।
विस्तार
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 
घटना समय करीब 5.30 बजे शाम को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में ओटी ब्लॉक की छत से गिरकर एक कैंसर मरीज दादूराम उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र अलगोजा निवासी ग्राम महुटा थाना अतरा जनपद बांदा की मृत्यु हो गयी । मृतक अपने परिजनों के साथ उक्त संस्थान में इलाज हेतु आये थे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
प्रथम दृष्टया मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि दादूराम उपरोक्त को कभी-कभी दौरा आते थे मृतक दादूराम उपरोक्त कैंसर से पीड़ित थे जिनको पीजीआई ट्रामा सेंटर से कल्याण सिंह कैंसर संस्थान हेतु रेफर किया गया था । पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
संस्थान के प्रवक्ता डॉ० गौरव सिंह ने बताया कि जनपद बांदा निवासी मरीज दादू राम को शुक्रवार शाम 5:30 बजे परिवारीजन उन्हें संस्थान लेकर आए। यहां उन्हें सुबह ओपीडी में दिखाने की सलाह दी गई। इस बीच दादू राम तीमारदारों को छोड़कर गायब हो गए। तीमारदारों ने उन्हें आस-पास खोजने की कोशिश की शाम छह बजे वह ओटी कॉम्प्लेक्स की छत से गिरे पाए गए।तीमारदार और स्टाफ ने उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।