मंगलवार, 24 जून 2025

लखनऊ : रिटायर्ड इस्पेक्टर ने बेटे के खिलाफ प्रताड़ना का दर्ज कराया केस।||Lucknow: Retired Inspector filed a case of harassment against his son.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 रिटायर्ड इस्पेक्टर ने बेटे के खिलाफ प्रताड़ना का दर्ज कराया केस।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले पुलिस विभाग से एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने अपने बेटे पर मारपीट,धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुरी में रहने वाले हरिशरण सिंह के अनुसार वह पुलिस विभाग से निरीक्षक पद से रिटायर्ड है। आरोप है कि उनके लडका अमित कुमार सिंह आये दिन उनसे व पत्नी माया सिंह को मानसिक रुप से प्रताड़ित कर मारता पीटता है और उन्हें व पत्नी माया को लात घूसों सहित राड से पीटाई कर जान से मारने की घमकी दे घर से निकल जाने की बात कह रहा है बेटे के इस पिटाई से उनके शरीर में गंभीर चोट आई है। जिसका उपचार कराने के बाद उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से बेटे के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित बेटे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।