लखनऊ :
टेलीग्राम पर अधिक मुनाफा कमाने की लालच दे,ठग लिया लाखों रुपए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
गोमती नगर क्षेत्र विनय खण्ड मे रहने वाले ब्यक्ति से साइबर जाल जालसाज ने टेलीग्राम पर online अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए ठग लिया। साइबर क्राइम का शिकार होने का एहसास होने पर पीडित ने साइबर क्राइम सेल थाना समेत स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गुलाब साहू निवासी M 4/23 विनय खण्ड गोमती नगर लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है इनके मुताबिक
Telegram पर एक ग्रुप मे Google map- (258) में Add कर दिया था 27-05-25 को इसमें Review देने के लिए admin बोलते थे जिससे पैसा कमा सकते है मुझसे 4 Hotel को Review देने के लिए बोला गया उसके बाद मुझे 200 रु0 अकाउट में क्रेडिट कर दिये ऐसे मुझे और भी कई सारे Hotels के Review देने के लिए बोला गया मैं करता गया फिर मुझे 1010 रू0 डालने को लिए एक UPI ID Ranapratap55897-1@OKSbl इसमें पैसा डालने के बाद उसने मुझे एक लिंक भेजा (HTTPS:1100667.CCI) बोला इसको Regesterd करके logine कर लो और वहाँ से अपना 3926 रु0 withdrawal ले लो। मैनें withdrawal किया एकाउंट में आ गया, फिर उसने 7100 डालने को बोला उसमें से बस 2000 withdrawal हुआ फिर 82200 डालोगे तभी withdrawal होगा फिर उसने सिर्फ 2000 ही withdrawal होने दिया इस तरह से उसने मेरा पैसा उसमें withdrawal नहीं होने दिया। मेरा सारा पैसा एक-एक करके उसमे रोक लिया। 1010 3020 7100 28960 82200 100000 85840 10427 318557 रु0 / फिर उसने बोला 200000 रुपया डालोगे तभी सारा एमाऊंट withdrawal होगा फिर मैने बोला अपना आफिस का पता बताओ वहाँ आकर भेजेगे उसने एक मुम्बई का पता दिया Weex coin PVT ltd 1914 Rd Number 29 Namdev koli marg, Sion Mumbai Sion Koliwada, Maharashtra 400022 India लेकिन ये पता वहां कही नही था उसने पूरा दिन उस पता पर गुमराह किया लेकिन मिला नही ये राजस्थान से गुमराह कर रहा मैंने एकाउंट चेक किया कई सारे एकाउंट इसके राजस्थान के निकले थे। Fraud के Telegram ID (1) @weexcustomer careoficial 01 (2) @ Siya- Admin1 (3) @Mrashutosh01 (4) @ Sushita-sharma48 (5) Coin-Googlemaps-(258) fraud के UPI Id और बैंक अकाउंट कुछ इस प्रकार है। (1) Bank- Axis Bank Name- Kallu Pal A/c
No- 925010004633078 IFCS-UTIB00044882 (2) Name- Rahul kumar A/c-80467XXXXX IFSC-IDIB000M722 PAN NO-DMTPK1313Q AADHAR-
6310917XXXXX (3) 9177089XXXXX@KBL (4) J.Ansari.5@Sulleyes (5)
$6376049-6@ OKhdfcbank (6) Ranapratap5587-1@okSbI (7) M.Husan@Superyes
(8) Tce Coine3@freecharge (9) Anurag-10@axl (10) Name-EVA Reeva fashion IFSC AUBL0002216 A/C-2302221650937116 Bank-AU Small Fainance Bank
Branch-Tonk road (11) Lodanaresh80OKSBI (12) MchraMahendra 69@ OK axis (13) Gaurav Traders@KBLGaurav Traders || फिलहाल पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम टीम के साथ जांच पड़ताल कर रही है।
अतः आप श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि इन पर उचित कार्यवाही करके इनके गिरोह को पकडं और पैसा वापस करायें। धन्यवाद Note- साइबर सेल हजरतगंज का कम्पलेन नं0-2786/2025 है। दिनांक-19.06.2025 हस्ताक्षर अंग्रेजी Gulabchad प्रार्थी गुलाब साहू Mob- 75298XXXXX गोमती नगर लखनऊ 30 प्रदेश हस्ताक्षर अंग्रेजी Gulabchad नोट प्रमाणित किया जाता है कि कायमी म0का0 866 मनीषा भारती द्वारा की गयी व कम्प्यूटर पर किता सिवाय तकनीकी त्रुटि के अंकित किया गया।
13. Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s) u/s as mentioned at Item No. 2.
(की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.):
(1) Registered the case and took up the investigation (प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के लिए लिया गया): / or (या)
(2) Directed (Name of L.O.) (जांच अधिकारी का Rank (पद): निरीक्षक नाम): Pankaj Kumar Singh