लखनऊ :
रोडवेज बस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला हुई घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में तीन दिन पूर्व कानपुर से लौटी एक बुजुर्ग महिला का पैर सड़क पार करते समय बस की चपेट में आने से पैर फ्रैक्चर हो गया।इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला के बेटे ने बस नंबर आधार पर आलमबाग थाने में शिकायत की है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूलरूप से अमेठी जनपद शुक्ल बाजार निवासी सलमान अहमद पुत्र बदलू खां के अनुसार उसकी मां शहनाज बीते 24 जून को अपने मायके कानपुर से आलमबाग पहुंची थी सड़क पार करते समय बस संख्या यूपी 32 एनएन 1247 चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए वृद्धा को टक्कर मार दिया जिससे बाँया पैर का अंगूठा बस की चपेट में आने के कारण कटकर बाहर निकल गया तथा दाहिने पैर में भी फैक्चर हो गया है घटना के बाद वृद्धा को एम्बूलेंस से लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बेटा अपनी मां का इलाज अमेठी जनपद के एक निजी अस्पताल में कराते हुए इलाज दौरान आलमबाग थाने पहुंच बस नंबर आधार पर चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है ।