रविवार, 8 जून 2025

आजमगढ़ : शहीद नायब सूबेदार प्रेम शंकर यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उमड़ा जन सैलाब ,सांसद धर्मेंद्र यादव ने परिजनों से किया मुलाकात

शेयर करें:



 ।।सिद्धेश्वर पांडेय।।
 दो टूक,आजमगढ़ ।
जिले के फूलपुर तहसील के संग्रामपुर गांव में शहीद प्रेम शंकर यादव के पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।  इस दौरान  सपा जनप्रतिनिधियों ने गांव में शहीद प्रेम शंकर यादव के नाम गेट और शहीद स्मारक पार्क बनाने की घोषणा किया ।  शहीद प्रेम शंकर यादव के याद में संग्रामपुर स्थित उनके आवास पर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान शहीद को  श्रद्धांजलि देने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र  यादव ने  शहीद के पिता दल सिंगार यादव ,पत्नी संगीता और बच्चे आदित्य और बेटी अपर्णा भाइयों में  गिरजाशंकर यादव, जयशंकर यादव, प्रोफेसर विजय शंकर यादव सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर परिवार को ढांढस बंधाया ।  सांसद धर्मेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले प्रेम शंकर यादव से प्रेरणा लेनी चाहिए ।ऐसे देश सपूत पर हमें गर्व है । इनके नाम से शहीद स्मारक पार्क , गेट और मूर्ति की स्थापना करने क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी । इसके लिए हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग मिलकर काम करेंगे ।  विधायक कमला कांत राजभर ने अपने निधि से  शहीद प्रेम शंकर यादव के नाम गेट बनवाये जाने की घोषणा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि एक मूर्ति  लगाये जाने की घोषणा किया ।   इस अवसर पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव,विधायक अखिलेश यादव, विधायक संग्राम सिंह यादव ,सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव , पूर्व मंत्री एवं सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा ,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ,अटेवा के जिलाध्यक्ष सुबास चन्द्र यादव ,सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव,महाप्रधान सन्तोष कुमार यादव, बिजय बहादुर  यादव ,अनिल नारायण सिंह ,समाजसेवी कमला सिंह तरकस, उधम सिंह राठौर, विधायक बेचई सरोज , मृगांक यादव ,राम सकल यादव आदि लोगों ने शहीद प्रेम शंकर यादव ,चंद्रिका यादव को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । संचालन दिनेश कुमार यादव एवं अध्यक्षता राम अचल यादव ने किया ।