गोण्डा- श्री सीताराम पंचवटी चकाचक आश्रम के तत्वाधान मे गोण्डा शाखा द्वारा आगामी श्रावण मास में नगर के शारदा लॉन में सवा लाख पार्थिव पूजन और शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन कराया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को देते हुये आयोजन समिति के नर सेवा नारायण सेवा मंडल के संयोजक गणपति भक्त दीपक मराठा ने बताया कि यह भव्य आयोजन श्री सीताराम पंचवटी चकाचक आश्रम रिसिया के संचालक विश्वविख्यात कथावाचक पं. रविशंकर महाराज "गुरुभाई " द्वारा आगामी 29 जुलाई को दिव्य कलश शोभायात्रा से की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर प्रतिष्ठित टेस्ट ऑफ़ फायर होटल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मां अन्नपूर्णा रसोई के मंडल प्रभारी व समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा ने की।
श्री मराठा ने बताया कि पार्थिव पूजन व कथा के मुख्य यजमान जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी बाबा दुःखहरण नाथ के अनन्य भक्त संतोष सोनी और उनकी धर्मपत्नी आरती सोनी होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 29 जुलाई को गोलागंज स्थित तिवारी बाबा प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा सैकड़ों महिला भक्तों संग निकलकर सायंकाल शारदा लॉन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान मुख्य आकर्षण महाकाल उज्जैन की दिव्य पालकी संग के सुप्रसिद्ध डमरू वादक नाग चंद्रेश्वर एण्ड पार्टी होंगे। उन्होंने बताया की 30 जुलाई को प्रातः छह बजे से नौ बजे तक प्रतिदिन लगभग इक्कीस हजार पार्थिव पूजन आरंभ किया जायेगा। श्री मराठा ने बताया कि सुबह पूजन के पश्चात् सायंकाल गुरु महाराज के श्रीमुख से अलौकिक शिव महापुराण कथा सुनाई जायेगी। कथा के अगले दिन आगामी एक अगस्त को श्री रामजानकी मंदिर रानीबाजार से निकलकर भोले बाबा की विहंगम बारात भूत- प्रेत, शुक्र -शनि ,सुर -असुर निशाचरों संग गाजे -बाजे से निकलकर कथा स्थल पहुंचेगी, जहां देवाधिदेव महादेव संग माता पार्वती का दिव्य विवाहोत्सव मनाया जायेगा। इसके पश्चात अगले दिन शिव पार्वती पुत्रों प्रथम पूज्य भगवान गणपति और कार्तिकेय का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी छह अगस्त को कथा के निष्कर्ष संग सायंकाल विशाल भंडारे संग आयोजन का समापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के पैंतीस से अधिक नवयुवक सेवादार आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। बैठक में माया ज्वैलर्स के प्रोपराइटर और मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहें शिवभक्त संतोष सोनी, संदीप मेहरोत्रा, सूर्य प्रकाश सोनी, दीपेंद्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राहुल शर्मा अंबिका गुप्ता, विजय गुप्ता, दिलीप मिश्रा और दीपक गुप्ता शामिल रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।