गोण्डा।
जिले के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक- बाबागंज रोड पूरी तरह से तालाब मे तब्दील हो गई है। करीब 20 किलोमीटर लम्बी यह सड़क जगह जगह टूटकर ध्वस्त हो गई है। बरसात के बाद इसपर जगह जगह मौजूद गड्ढों मे कीचड व गन्दा पानी जमा हो गया है। लोगो को आवागमन मे भारी समस्या पेश आ रही है। शनिवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने सदाशिव इंडियन बैंक शाखा के पास दर्जीजोत (कर्मडीहकला) मे सड़क पर भरे गंदे पानी मे नहाकार विरोध जताया और शंख बजाकर जिम्मेदारो का ध्यान इस बड़ी समस्या की तरफ आकृष्ट कराया। सभी ने इस दौरान प्रदर्शन कर जोरदार नारे भी लगाए।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा की यह काफी व्यस्त सड़क है और इसपर रोज हजारों लोगो का आना जाना रहता है। इधर से अनेक विद्द्यालयों व कॉलेज के विद्द्यार्थियों और शिक्षकों सहित स्कूल के वाहनो का आवागमन रहता है। क्षेत्र के तमाम दूकानदार व आम जनमानस भी हरदिन इस टूटी फूटी सड़क का उपयोग करते है। क्षतिग्रस्त रोड की वजह से वाहनो को भारी नुकसान हो रहा है और बाईक व साईकिल सवार राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल भी हो रहे है। यह सड़क पिछले कई वर्षो से खराब है और इसका टेंडर भी कई बार निकला व रद्द हो चुका है।
शिवम पांडेय ने कहा की हम इसके पूर्व में भी इस सड़क की समस्या को लेकर आंदोलन प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन प्रशासन निद्रासन में है और वह इस विषय पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है। यह पूरी सड़क अब बरसात के बाद तालाब बन चुकी है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की इसी को लेकर आज हम सभी लोग "विश्व के सबसे बड़े वाटर पार्क" में स्नान किये हैं। इसमें स्नान करने के पश्चात हम सभी लोगों ने यहाँ पर शंखनाद के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सीएम तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया है ताकि उनके कानों तक हमारी बात पहुंच जाए, कि यह सड़क जो कि अब वाटर पार्क में तब्दील हो चुकी है। हम सबकी मुख्यमंत्री से मांग है की यह रोड जल्द से जल्द बनवा दिया जाए या फिर इसको विश्व का सबसे बड़ा वाटर पार्क घोषित करवा दिया जाए। उन्होंने कहा की अगर हमारी यह मांग नहीं मानी गई तो हम लोग दिन प्रतिदिन इस रोड पर विभिन्न कार्यक्रम करते रहेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी गोंडा जिला प्रशासन की होगी।
यहाँ मौजूद युगांक मिश्रा ने कहा की आज इस सड़क पर जो हम लोग गंदे पानी से नहा रहे हैं, यह गंदा पानी हमारे ऊपर नहीं बल्कि खराब सिस्टम व शासन प्रशासन के ऊपर पड़ रहा है। शासन ने अपनी आंख, नाक व कान सब बंद कर ली है। उन्हें इस रोड की दुर्दशा नहीं दिखाई दे रहा है, ना हम सबका दर्द उन्हें सुनाई दे रहा है और ना वह कुछ बोलने के लिए तैयार हैं जो की बड़े दुख की बात है। इस अवसर पर रंजीत दुबे, उमेश यादव, योगेश वर्मा, पंकज, साहबान, रहीश, अशफाफ, साहिल, दीपक, वाजिद आदि अनेक लोग मौजूद रहे।