लखनऊ :
पत्नी ने पति पर लगाया हत्या करने की कोशिश का आरोप,कराई एफआईआर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति समेत अन्य ससुरालियों पर प्रताड़ना समेत हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूलरूप से जनपद राहबरेली के लालगंज बैसवारा की रहने वाली प्रियंका मिश्रा की माने तो वर्ष 2019 में उनका विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ आजाद नगर आलमबाग में रहने वाले हिमांशु मिश्रा के संग हुआ था । पीड़िता का आरोप है कि बीती 15 मई की सुबह उनका पति हिमांशु मिश्रा हमेशा की भांति नशे के लिये पैसा मांगा । पैसे होने से इंकार किया तो घर की आलमारी में रखे पीड़िता के जेवर की माँग करने लगा । अलमारी की चाभी न देने पर पति हिमांशु ने गाली गलौज करते हुए पास में रखी प्रेस से पीड़िता के सर पर वार कर दिया । जिससे वह चोटिल हो बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी । बेहोशी की हालत में आरोपी का पति जान लेने की नीयत से पीड़िता के दुपट्टे से उसका गला कसने लगा । पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद से ही उसका पति हिमांशु , सास राजकुमारी, ननद रितु तिवारी, देवर अन्नु मिश्रा दहेज कम मिलने की बात कह आय दिन शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । ससुरालियों के कृत्यों से आहत पीड़िता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं ।